कभी नानी सुनाती थी
कहानी
एक था राजा ,
एक थी रानी।
कभी -कभी
लम्बी रातों की भांति ही ,
होती थी
बहुत लम्बी होती थी
कहानी।
कहानी
बहादुर राजकुमार की
और
राक्षस की कैद में बंद
राजकुमारी की।
सुना करते थे
उठा ले गया राक्षस
राजकुमारी को
एक आस -एक विश्वास होता था
नानी की बातों से ,
बच्चों के मन में
कि
बहादुर राजकुमार है न !
राजकुमारी बचा ली जाएगी ,
राक्षस मारा जायेगा।
आने वाली पीढ़ी की नानी
क्या सुनाएगी कहानी
राजा -रानी तो अब भी हैं ,
और
राजकुमारियाँ भी हैं !
वे अब भी
राक्षसों की कैद में होती है ,
लेकिन
वो बहादुर राजकुमार
ना जाने कहाँ गुम
हो गए हैं।
राक्षस अब मारे नहीं जाते
फिरते हैं अट्टहास करते
नानी चुप ही रहेगी तब
शायद
बच्चों को दिला न पायेगी वह
विश्वास
राजकुमारी के बच जाने का !
अब नानी क्या सुना पाएगी कहानी !